तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की |

तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की

तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 05:59 PM IST, Published Date : March 28, 2024/5:59 pm IST

कोलकाता, 28 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मालदाहा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार खगेन मुर्मू के खिलाफ बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की।

टीएमसी ने मुर्मू पर यह झूठा दावा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया कि टीएमसी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने मालदा जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक ‘गुप्त’ बैठक की है।

मुर्मू मालदाहा उत्तर सीट से मौजूदा सांसद हैं।

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को लिखे एक पत्र में टीएमसी की माल्दा जिला इकाई ने आरोप लगाया कि मुर्मू ने मालदाहा उत्तर सीट से पार्टी उम्मीदवार बनर्जी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं।

टीएमसी ने पत्र में दावा किया कि मुर्मू ने सार्वजनिक तौर पर यह आरोप लगाया था कि बनर्जी ने जिले के सरकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक ‘गुप्त’ बैठक की थी।

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि भाजपा सांसद को पूरी तरह से पता है कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई थी और उनके बयान का इरादा आम चुनाव से पहले मतदाताओं को गुमराह करना है।

टीएमसी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार ने बनर्जी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है जो अनुचित और अपमानजनक है।

टीएमसी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुर्मू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers