Announcement to Closure of Schools in Across State Till 27th April

School Close: 27 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, प्राइवेट संस्थानों के लिए भी लागू होगा आदेश, इस चेतावनी के बाद लिया गया बड़ा फैसला

27 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, प्राइवेट संस्थानों के लिए भी लागू होगा आदेश, Announcement to Closure of Schools in Across State Till 27th April

Edited By :   Modified Date:  April 24, 2024 / 06:45 PM IST, Published Date : April 24, 2024/4:43 pm IST

अगरतला : Announcement to Closure of Schools त्रिपुरा में लू की स्थिति के मद्देनजर सरकार ने आदेश जारी किया है कि राज्य के सभी स्कूल 24 से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक बुलेटिन के मुताबिक, त्रिपुरा में बुधवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।

Read More : ‘दुनिया वाले चांद पर पहुंच गए, मेरा दूल्हा ससुराल तक नहीं पहुंच पा रहा, उसी के चक्कर में मैं भी…. 

Announcement to Closure of Schools विभाग के मुताबिक, इस पूर्वोत्तर राज्य में चालू सप्ताह के अंत तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शिक्षा (स्कूल) विभाग के अतिरिक्त सचिव एन. सी. शर्मा ने बताया, ‘‘सभी सरकारी, सरकार से सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों को 24 से 27 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पूरा राज्य लू की चपेट में है और यह स्थिति कुछ और दिनों तक जारी रहेगी। इस लू और उमस भरे मौसम को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने इसे राज्य की दृष्टि से विशिष्ट आपदा घोषित किया है।’’

Read More : MP Board 12th Topper : कंपाउंडर और ऑटो ड्राइवर की बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम, टॉप-10 में दिव्या और श्रुति ने बनाई जगह, ऐसे करती थीं पढ़ाई 

उन्होंने बताया कि जिला-स्तरीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों को जनता के बीच जागरूकता फैलाने की सलाह दी गई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘जिला प्रशासन को आपात केंद्रों को सक्रिय करने व त्वरित प्रतिक्रिया दलों को अलर्ट रहने को कहा गया है।’’ उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग ने एक परामर्श जारी कर लोगों को विशेषतौर पर, पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक धूप में बाहर नहीं निकलने को कहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp