गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत किया गया |

गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत किया गया

गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत किया गया

:   Modified Date:  June 11, 2024 / 04:28 PM IST, Published Date : June 11, 2024/4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को मंगलवार को प्रोन्नत कर स्थायी न्यायाधीश बनाया गया।

ये दोनों प्रोन्नतियां, नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ जून को तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद न्यायालय में अधिसूचित की जाने वाली पहली प्रोन्नतियां हैं।

कानून मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों —न्यायमूर्ति सुष्मिता फूकन खौंड और न्यायमूर्ति मिताली ठाकुरिया को इसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाया गया है। उनकी प्रोन्नतियां उनके द्वारा अपना- अपना प्रभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।

एक अन्य अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेश सेखरी 29 जुलाई, 2024 से एक साल के लिए इसी उच्च न्यायालय में फिर अतिरिक्त न्यायाधीश होंगे।

अतिरिक्त न्यायाधीश आम तौर पर दो साल के लिए नियुक्त किये जाते हैं और उसके बाद उन्हें न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत कर दिया जाता है । इस प्रोन्नति को ‘स्थायी न्यायाधीश’ कहा जाता है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)