हरियाणा के नूंह में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 12 घायल |

हरियाणा के नूंह में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 12 घायल

हरियाणा के नूंह में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 12 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : March 19, 2022/11:38 pm IST

नूंह (हरियाणा), 19 मार्च (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले में शनिवार को डंपर ट्रक की टक्कर से एक बस के सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान पर पलटने से 11 वर्षीय लड़के और 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए और उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा दिल्ली-अलवर रोड पर सालम्बा गांव में हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सालम्बा गांव निवासी अबरार (11) और अलवर जिले के मूल निवासी मुनफरीद (18) के रूप में हुई है।

पुलिस खनन सामग्री ले जा रहे तेज रफ्तार डंपर ट्रक का पीछा कर रही थी तभी वह बस से टकरा गया।

आशक अली नामक व्यक्ति ने कहा, ”जैसे ही टक्कर हुई, बस पलटकर मेरी दुकान पर जा गिरी, जिसमें मेरे बेटे अबरार और मुनफरीद की मौके पर ही मौत हो गई।”

हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और जननायक जनता पार्टी के तैय्यब हुसैन घसेदिया ने मृतकों के परिवारों के लिए सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की।

अनुमंडल दंडाधिकारी (पुन्हाना) मनीषा शर्मा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers