Women Leaders Resigned from BJD: चुनाव से पहले BJD को बड़ा झटका, पार्टी की दो दिग्गज महिला नेताओं ने दिया इस्तीफा... | Women Leaders Resigned from BJD

Women Leaders Resigned from BJD: चुनाव से पहले BJD को बड़ा झटका, पार्टी की दो दिग्गज महिला नेताओं ने दिया इस्तीफा…

Women Leaders Resigned from BJD: चुनाव से पहले BJD को बड़ा झटका, पार्टी की दो दिग्गज महिला नेताओं ने दिया इस्तीफा

Edited By :   Modified Date:  April 23, 2024 / 02:23 PM IST, Published Date : April 23, 2024/2:15 pm IST

Women Leaders Resigned from BJD: भुवनेश्वर। ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की दो प्रमुख महिला नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हिंडोल से विधायक सिमरानी नायक ने सोमवार को बीजद से इस्तीफा दिया था, वहीं संबलपुर की पूर्व विधायक रासवश्वरी पाणिग्रही ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के कुछ घंटों बाद ही नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह ढेंकनाल के सांसद महेश साहू को पार्टी ने मैदान में उतारा है।

Read more: Deadpool & Wolverine Hindi Trailer: डेडपूल ऐंड वुलवरिन का हिंदी ट्रेलर रिलीज, डायलॉग सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप 

बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को लिखे अपने इस्तीफे में दो बार विधायक रहीं सिमरानी नायक ने व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया। नायक ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अशोक कुमार नायक को लगभग 19,000 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी। पाणिग्रही ने बताया कि बीजद प्रमुख द्वारा जिले के बाहर के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने से नाराज हो कर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

बीजद ने शुरू में संबलपुर विधानसभा सीट के लिए बारगढ़ से पूर्व सांसद प्रसन्न आचार्य को मैदान में उतारा था, लेकिन बाद में रायराखोल से रोहित पुजारी को अपना उम्मीदवार बनाया। पाणिग्रही ने 2014 के चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्रा को 9,958 मतों से हराया था। हालांकि, 2019 के चुनाव में मिश्रा जीत गए थे और उन्हें पाणिग्रही से 4,380 अधिक मत मिले थे।

Read more: Kalki 2898 AD Teaser: ‘अश्वत्थामा’ के किरदार में नजर आए​ बिग बी, धांसू लुक से मची खलबली, टीजर देख हिल जाएगा दिमाग… 

Women Leaders Resigned from BJD: बीजद प्रमुख द्वारा टिकट न दिए जाने से अब तक कम से कम पांच मौजूदा विधायक- अरबिंद धाली (जयदेव), प्रेमानंद नायक (तेलकोई), परसुराम ढाडा (सोरो), रमेश चंद्र साई (अथमल्लिक) और सिमरानी नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के दो सांसदों भर्तृहरी महताब और अनिभव मोहंती ने भी चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News