विकास के लिए हर साल सांसदों को मिलेगी 5 करोड़ की राशि, MP लैड योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी |

विकास के लिए हर साल सांसदों को मिलेगी 5 करोड़ की राशि, MP लैड योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमपीलैड योजना को बहाल करने का फैसला किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 10, 2021/4:20 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MP LAD) को बहाल करने की मंजूरी दे दी। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर योजना को पिछले साल निलंबित कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए योजना को बहाल कर दिया गया है। यह योजना 2025-26 तक जारी रहेगी।

read more: बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम में लिपलॉक करते दिखीं ‘आलिया’, एक्ट्रेस Janhvi Kapoor ने ऐसे किया रिएक्ट

ठाकुर ने कहा कि 2021-22 की शेष अवधि के लिए एक किस्त में दो करोड़ रुपये प्रति सांसद की दर से राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022-23 से 2025-26 तक प्रत्येक सांसद को पांच करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की दर से 2.5 करोड़ रुपये की राशि दो किस्तों में जारी की जाएगी।

read more: नवाब मलिक के दामाद से जुड़े मादक पदार्थ मामले में एनसीबी की एसआईटी के समक्ष पेश हुए कारोबारी सजनानी

पिछले साल अप्रैल में सरकार ने 2020-21 और 2021-22 के दौरान एमपीलैड को निलंबित कर दिया था और कहा था कि धन का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन और देश में कोविड-19 महामारी से निपटने में किया जाएगा।

इस योजना के तहत सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हर साल पांच करोड़ रुपये तक के विकास कार्यक्रमों की सिफारिश कर सकते हैं।

 

 
Flowers