उप्र सरकार ने हिंडन खादर मैदानी क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई |

उप्र सरकार ने हिंडन खादर मैदानी क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

उप्र सरकार ने हिंडन खादर मैदानी क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 3, 2022/12:55 am IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), दो अप्रैल (भाषा) ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि उसने अपने प्रबंधन क्षेत्र के तहत हिंडन नदी खादर क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर भूखंड से अतिक्रमण हटा दिया।

प्राधिकरण ने कहा कि इन क्षेत्रों में अस्थायी निर्माण किया जा रहा था और अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थीं। इसने एक बयान में कहा कि अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान क्षेत्र से बस्तियों को हटा दिया गया। प्राधिकारण ने कहा कि अतिक्रमण वाला हिस्सा ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में बिसरख के पास स्थित था, जहां अवैध कॉलोनियां बनी थीं।

इसने कहा कि वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन और स्थानीय पुलिस के नेतृत्व में एक टीम शनिवार दोपहर मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे तक चले अभियान में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers