परिसर में छात्र की मौत पर विश्व-भारती सीबीआई जांच को तैयार: कुलपति |

परिसर में छात्र की मौत पर विश्व-भारती सीबीआई जांच को तैयार: कुलपति

परिसर में छात्र की मौत पर विश्व-भारती सीबीआई जांच को तैयार: कुलपति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 24, 2022/5:54 pm IST

कोलकाता, 24 अप्रैल (भाषा) विश्व-भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने रविवार को कहा कि विश्वविद्यालय अपने परिसर में हुई छात्र की मौत के मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार है।

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ भवन स्कूल के कक्षा 12 के छात्र का शव बृहस्पतिवार को उसके छात्रावास के कमरे में लटका मिला था। मृतक के परिवार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि यह हत्या का मामला है और विश्वविद्यालय के अधिकारी इसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

कुलपति ने कहा, ”अगर लड़के के माता-पिता सीबीआई या सीआईडी ​​से जांच की मांग करते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। एक युवा लड़के की मृत्यु हो गई और हम नहीं जानते कि आखिरी मिनटों में उसके दिमाग में क्या चल रहा था। वह हमारा बच्चा था। मैं उसके परिवार के साथ हूं और मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।”

बीरभूम जिले के सिउरी के मूल निवासी 17 वर्षीय छात्र के शरीर पर कथित तौर पर कई घाव थे, जिसके चलते परिवार ने मौत के बारे में संदेह जताया है।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers