कौन थी मुगल बादशाहों की बीवियां? असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा सवाल

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली। Asaduddin Owaisi asked question : ज्ञानवापी मस्जिद, ताजमहल , मथुरा-शाही ईदगाह और कुतुबमीनार विवाद के बीच आजकल बहस छिड़ी हुई है। इस दौरान ओवैसी ने ज्ञानवापी मामले को औरंगजेब से जोड़ने पर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, अब AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एक पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। ओवैसी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि, भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्‍ता नहीं है। इसके साथ सवाल उठाया कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं?>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : मौलाना ने नाबालिग लड़के का जबर्दस्ती कराया धर्म परिवर्तन फिर दो बच्चों की मां से कराया निकाह, थाने पहुंचा मामला

करणी सेना के अध्‍यक्ष नव दी प्रतिक्रिया

ओवैसी की इस पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए करणी सेना के अध्‍यक्ष सूरजपाल अम्‍मू ने कहा कि वो हिंदुओं की भावनाओं को भड़काना चाहते हैं। अम्‍मू ने कहा कि ओवैसी ने इस बयान से यह साफ कर दिया है कि मुगलों ने सिर्फ लूटपाट ही नहीं की बल्कि बहन बेटियों के सम्‍मान के साथ खिलवाड़ भी किया। ओवैसी ने इससे पहले गुजरात के सूरत में एक रैली को सम्‍बोधित करते हुए कहा था बीजेपी पुष्‍यमित्र की ओर से तोड़े गए बौद्ध मंदिरों की बात क्‍यों नहीं करती।

यह भी पढ़े : श्रीलंका के बाद अब ये देश भी दिवालिया होने के कगार पर, ‘खजाना हुआ खाली, दाने-दाने के लिए हो जाएगा मोहताज!’ 

ओवैसी का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है

उधर, बीजेपी के प्रवक्‍ता आलोक अवस्‍थी ने कहा कि ऐसे बयानों से लगता है कि असदुद्दीन ओवैसी का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है। उन्‍हें अपना इलाज कराना चाहिए।

यह भी पढ़े : बंद हो जाएगा आपका WhatsApp, अगर आप भी करते हैं ऐसे मोबाइल्स का उपयोग, जानें वजह