बंगाल शिक्षक भर्ती पर उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देंगे : एसएससी अध्यक्ष |

बंगाल शिक्षक भर्ती पर उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देंगे : एसएससी अध्यक्ष

बंगाल शिक्षक भर्ती पर उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देंगे : एसएससी अध्यक्ष

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : April 22, 2024/3:30 pm IST

कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने सोमवार को कहा कि वह 2016 में शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए हुई सभी नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देंगे।

मजूमदार ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अदालत ने करीब 24,000 नौकरियां रद्द की हैं और हम उच्च न्यायालय का पूरा आदेश पढ़ने के बाद उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे।’’

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की चयन प्रक्रिया के जरिए हुई सभी नियुक्तियों को रद्द करते हुए सोमवार को इसे ‘‘अमान्य’’ करार दे दिया।

उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (एसएससी) को नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया।

यह पूछने पर कि आयोग फैसले के बाद कौन-कौन से कदम उठाएगा, इस पर मजूमदार ने कहा, ‘‘हम 300 पृष्ठों के आदेश को पढ़ेंगे…चर्चा करेंगे और उसके कानूनी पहलुओं पर गौर करेंगे।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)