युवा फिल्मकारों को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : मुरुगन |

युवा फिल्मकारों को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : मुरुगन

युवा फिल्मकारों को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए : मुरुगन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : December 5, 2021/10:31 pm IST

तिरुवनंतपुरम, पांच दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन ने रविवार को युवा फिल्मकारों से आह्वान किया कि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उन्होंने यह बात तिरुवनंतपुरम में ‘‘शी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’में विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए कही।

केंद्रीय मंत्री ने केरल की महिलाओं के खेल, स्वास्थ्य, सिनेमा, साहित्य, कला और विज्ञान में योगदान को स्वीकार किया। उन्होंने ‘शी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ के विचार की सराहना की जिसका लक्ष्य जनता में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और अभिनेता मोहनलाल ने भी वीडियो संदेश के जरिये समारोह की सराहना की।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers