भारत की विकास गाथा के अग्रदूत हैं युवा: उपराज्यपाल |

भारत की विकास गाथा के अग्रदूत हैं युवा: उपराज्यपाल

भारत की विकास गाथा के अग्रदूत हैं युवा: उपराज्यपाल

:   Modified Date:  March 5, 2024 / 03:13 PM IST, Published Date : March 5, 2024/3:13 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय युवा भारत की विकास गाथा के अग्रदूत हैं और देश को दुनिया में आगे ले जाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेंगे।

सक्सेना ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के 16 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उपराज्यपाल ने यहां विश्वविद्यालय के परिसर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “युवाओं को भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपनी क्षमता का एहसास करना चाहिए। उन्हें अपने ज्ञान का उपयोग देश के विकास में योगदान देने के लिए भी करना चाहिए।”

दीक्षांत समारोह के दौरान स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी सहित 24,000 से अधिक डिग्रियां वितरित की गईं।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)