युवा कांग्रेस ने आयकर विभाग के नोटिस को लेकर केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन |

युवा कांग्रेस ने आयकर विभाग के नोटिस को लेकर केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने आयकर विभाग के नोटिस को लेकर केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : March 30, 2024/8:51 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को आयकर विभाग के नोटिस और पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ करने के मुद्दे पर शनिवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग तरीकों से कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पार्टी इन हथकंडों से डरने वाली नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कर नियमों की आड़ में कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है।

श्रीनिवास ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है तो आयकर विभाग गलत तरीके से कांग्रेस पर जुर्माना लगा रहा है और कथित बकाया कर की मांग कर रहा है।

युवा कांग्रेस ने दावा किया कि श्रीनिवास के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को राजेंद्र प्रसाद रोड के नजदीक रोक दिया गया और पुलिस ने श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया।

भाषा धीरज शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers