If RR vs KKR match is canceled due to rain, RR will suffer loss

IPL 2024 : RR vs KKR के बीच मुकाबले से पहले बारिश की दखल, अगर मैच हुआ रद्द तो इस टीम को होगा तगड़ा नुकसान

RR vs KKR के बीच मुकाबले से पहले बारिश की दखल, If RR vs KKR match is canceled due to rain, RR will suffer loss

Edited By :   Modified Date:  May 19, 2024 / 08:33 PM IST, Published Date : May 19, 2024/8:33 pm IST

गुवाहाटीः RR vs KKR match Live Update आईपीएल 2024 का 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होना है। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में अब बारिश बाधा बनती नजर आ रही है। शाम को अचानक बारिश शुरू होने से टॉस में देरी हो रही है. अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम को तगड़ा नुकसान होगा वो नंबर-3 पर ही रहेगी। जबकि मैच जीतकर नंबर-2 पर आने का मौका है।

Read More : SRH vs PBKS Highlights: क्लासेन-अभिषेक के तूफान में उड़ा पंजाब, आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट मारा मैदान 

RR vs KKR match Live Update दरअसल, आरआर के पास केकेआर को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान हासिल करने का मौका है। मैच धुलने पर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंटेगा। ऐसे में सैमसन सेना 17 अंक तक ही पहुंच सकेगी। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने रविवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को मात दी, जिसके बाद उसके 17 अंक हो गए हैं। एसआरएच दूसरे नंबर है। एसएरआच का नेट रनरेट आरआर से बेहतर है। आरआर फिलहाल तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है। केकेआर टॉप पर ही काबिज रहेगी। उसके खाते में 20 अंक हो जाएंगे।

Read More : Royal Family Dispute:’मुझे मेरी पत्नी और बेटे मारते हैं, भरपेट खाना भी नहीं देते’, पूर्व मंत्री ने बयां किया अपना दर्द 

ये है पूरा समीकरण

आईपीएल प्लेऑफ में केकेआर, आरआर और एसआरएच के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने एंट्री की। तालिका में टॉप-2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसका आयोजन 21 मई को होगा। पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में उतरने का अवसर मिलता है। क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम 24 मई को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता से टकराएगी।

Read More : INDIA Live New & Updates 19th May 2024: ‘माहौल देखना है तो उत्तर प्रदेश और बिहार आकर देखें’, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान 

ये हो सकती है कोलकाता-राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers