Bastar Lok Sabha Chunav 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कुणाल दुदावत ने किया पत्नी संग मतदान, शत प्रतिशत मतदान के लिए की अपील |Bastar Lok Sabha Election 2024

Bastar Lok Sabha Chunav 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कुणाल दुदावत ने किया पत्नी संग मतदान, शत प्रतिशत मतदान के लिए की अपील

Bastar Lok Sabha Chunav 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कुणाल दुदावत ने किया पत्नी संग मतदान, शत प्रतिशत मतदान के लिए की अपील

Edited By :   |  

Reported By: Anjay Yadav

Modified Date:  April 19, 2024 / 02:02 PM IST, Published Date : April 19, 2024/2:01 pm IST

Bastar Lok Sabha Chunav 2024: कोंडागांव। देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। बता दें कि आज देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग जोर शोर से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां एक सीट यानी बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। इसी बीच कोण्डागांव जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कुणाल दुदावत ने अपनी पत्नी के साथ भेलवापदर पारा स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।

Read more: Omkar Singh Markam Cast his Vote: मध्यप्रदेश की छह सीटों पर मतदान जारी, मंडला से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ने डिंडोरी में दिया वोट 

इस दौरान उन्होंने IBC 24 से खास चर्चा करते हुए शुरुआती चरण में हुए मताधिकार के प्रतिशत को जाहिर करते हुए मतदाताओं की उत्सुकता को लेकर खुशी जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने IBC 24 के माध्यम से लोगों को सत प्रतिशत मतदान का अपील किया है। उन्होंने बताया कि, मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए सभी मतदान केंद्र में सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp