CG Loksabha Election 2024: चुनावी शोर..नामांकन का दौर, CM Sai और पूर्व CM Bhupesh ने भरा जोश | CG Loksabha Election 2024

CG Loksabha Election 2024: चुनावी शोर..नामांकन का दौर, CM Sai और पूर्व CM Bhupesh ने भरा जोश

CG Loksabha Election 2024: चुनावी शोर..नामांकन का दौर, CM Sai और पूर्व CM Bhupesh ने भरा जोश

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2024 / 11:42 PM IST, Published Date : April 15, 2024/11:42 pm IST

रायपुर: CG Loksabha Election 2024 छत्तीसगढ़ में सोमवार का दिन नामांकन के नाम रहा। तीसरे चरण में दांव पर लगी 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। इस दौरान रैलियां निकाली गई जिसमें सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए और प्रत्याशियों के साथ समर्थकों में भी जोश भरा।

Read More: Arun Govil on Changing the Constitution : संविधान बदलने को लेकर ये क्या बोल गए अरुण गोविल? जमकर वायरल हो रहा वीडियो, सपा ने भी कर दिया पलटवार 

CG Loksabha Election 2024 ये जश्न है लोकतंत्र के उत्सव का ये जश्न है कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के समर्थकों का कुछ ऐसा ही नजारा हमे 4 जून को भी देखने को मिलेगा। जब मतगणना के बाद इन प्रत्याशियों में कई हमे जीत का सेहरा बांधे नजर आएंगे। खैर नामांकन के दौरान पार्टियों और प्रत्याशियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सबसे पहले बात राजधानी रायपुर का जहां बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे। इससे पहले शहर में नामांकन सभा और रैली निकाली गई। जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे। सीएम साय ने बृजमोहन अग्रवाल को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की।

Read More: स्कूल है या अय्याशी का अड्डा… शिक्षा के मंदिर में हेडमास्टर के साथ मिलकर शिक्षकों ने किया ये काम, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली में भी शामिल हुए। उन्होंने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया। वहीं इस मौके पर सीएम साय ने विजय बघेल के समर्थन में जनसभा की और कार्यकर्ताओं से उन्हें 6 लाख वोटों से जिताने की अपील की। दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता नामांकन रैली में शामिल हुए। राजेंद्र साहू ने अपनी जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए।

Read More: Hot Girl Sexy Video: हॉट गर्ल ने कैमरे के सामने दिखाया सेक्सी अवतार, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

वहीं अंबिकापुर में सरगुजा लोकसभा सीट पर नामांकन के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह का नामांकन दाखिल करने के दौरान एक दूसरे से आमना सामना हो गया। शशि सिंह ने बिना देरी किए चिंतामणि महाराज के पैर छूकर उनका आशीर्वाद मांग लिया। चिंतामणि ने उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की नामांकन रैली में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, मोहन मरकाम और अमरजीत भगत शामिल हुए। रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए। बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ इस दौरान सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More: Airtel Recharge Plans: एयरटेल यूजर्स को जोरदार झटका, लोकसभा चुनाव के बाद महंगे होने जा रहे ये प्लान्स!

लोकसभा के तीसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है वो अब जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। वहीं 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो इनमें से कुछ के चेहरे खिले तो कुछ के निराश नजर आएंगे। भई यही तो लोकसभा चुनाव के रंग हैं। कहीं खुशी तो कहीं गम है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp