Claim of booth capturing in Madhya Pradesh during voting

Booth Capturing in MP : मतदान के बीच मध्यप्रदेश में बूथ कैप्‍चरिंग का दावा, ईवीएम मशीन ले जाने से रोकने का आरोप

मतदान के बीच मध्यप्रदेश में बूथ कैप्‍चरिंग का दावा, Claim of booth capturing in Madhya Pradesh during voting

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2024 / 12:29 AM IST, Published Date : April 19, 2024/8:30 pm IST

सीधीः Booth capturing in Madhya Pradesh  लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत शुक्रवार को मध्यप्रदेश की छह सीटों में वोटिंग हुई। इनमें सीधी लोकसभा सीट भी शामिल है। सीधी में मतदान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 49 में बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मतदान के बाद पोलिग पार्टी को ईवीएम मशीन और वीवीपैट ले जाने से रोक लिया। बूथ क्रमांक 49 के युवा मतदाताओं का आरोप है कि बूथ क्रमांक 50 और 51 और अन्य जगहों के लोगों ने बूथ क्रमांक 49 में पहुंचकर बूथ को कैप्चर किया और फर्जी तरीके से वोट डाले हैं।

Read More : Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting:  मध्यप्रदेश की छह सीटों पर पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत वोटिंग, इस सीट पर हुआ सबसे ज्यादा मतदान, देखिए आंकड़ें

मध्यप्रदेश में इतने प्रतिशत मतदान

Booth capturing in Madhya Pradesh  निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक 63.50% वोट डाले गए। सीटवार मतदान की स्थिति की बात करें तो बालाघाट में 71.08 फीसदी,छिंदवाड़ा में 73.85 फीसदी, जबलपुर में 56.74 फीसदी, मंडला में 68.31 फीसदी, शहडोल में 59.91 फीसदी, सीधी में 51.24 फीसदी वोटिंग हुई है। फाइनल आंकड़ा आना बाकी है।

Read More : Bastar lok sabha vote percentage: बस्तर लोकसभा में शाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत वोटिंग, लौटने लगे मतदान दल

पीठासीन अधिकारी निलंबित

जबलपुर में जारी मतदान के बीच चुनावी ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र के अंदर के फोटो शेयर करना भारी पड़ गया। जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रतन कुमार ने मतदान केन्द्र के अंदर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल नम्बर से किसी वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किए थे। मामले में अधिकारियों को शिकायत मिलने पर जांच करवाई गई। जिसके बाद सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फोन जब्त कर जांच की जो शिकायत सही पाई गई।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp