तीसरे चरण में वोटिंग के फाइनल आंकड़े जारी, छत्तीसगढ़ में कुल 72 फीसदी मतदान, सरगुजा सबसे आगे, देखें |

तीसरे चरण में वोटिंग के फाइनल आंकड़े जारी, छत्तीसगढ़ में कुल 72 फीसदी मतदान, सरगुजा सबसे आगे, देखें

Final figures of voting in the third phase: इसी प्रकार रायगढ़ सीट में 78.85 प्रतिशत वोटिंग,कोरबा सीट में 75.63 फीसदी वोटिंग, बिलासपुर सीट में 64.77 फीसदी वोटिंग, दुर्ग लोकसभा सीट के लिए 73.68 फीसदी वोटिंग, रायपुर लोकसभा सीट में 66.82 फीसदी वोटिंग हुई है। जांजगीर-चांपा में 67.56 फीसदी वोटिंग हुई है।

Edited By :   Modified Date:  May 8, 2024 / 05:23 PM IST, Published Date : May 8, 2024/5:23 pm IST

Final figures of voting in the third phase:  रायपुर। तीसरे चरण के लोस चुनाव का अंतिम वोट प्रतिशत जारी किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ये आंकड़े जारी किए हैं। इस आंकड़े के अनुसार बीते दिन संपन्न हुए सात लोकसभा सीटों के चुनाव में सरगुजा में सबसे ज्यादा 79.89 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं बिलासपुर सीट में सबसे कम 64.77 फीसदी वोटिंग हुई है।

इसी प्रकार रायगढ़ सीट में 78.85 प्रतिशत वोटिंग,कोरबा सीट में 75.63 फीसदी वोटिंग, बिलासपुर सीट में 64.77 फीसदी वोटिंग, दुर्ग लोकसभा सीट के लिए 73.68 फीसदी वोटिंग, रायपुर लोकसभा सीट में 66.82 फीसदी वोटिंग हुई है। जांजगीर-चांपा में 67.56 फीसदी वोटिंग हुई है।

विधानसभावार आंकड़े देखें तो इस प्रकार हैं —

रायपुर लोकसभा — कुल 66.02 फीसदी

अभनपुर — 78.45
आरंग — 71.20
बलोदा बाजार — 72.60
भाटापारा — 68.35
धरसीवां — 74.12
रायपुर ग्रामीण — 59.22
रायपुर सिटी नार्थ — 57.00
रायपुर सिटी साउथ — 61.67
रायपुर सिटी पश्चिम — 56.36

रायगढ़ लोकसभा — कुल 78.43 फीसदी

धर्मजयगढ़ — 84.60 फीसदी
जशपुर — 74.75 फीसदी
खरसिया — 83.56 फीसदी
कुनकुरी — 76.32 फीसदी
लैलूंगा — 84.26 फीसदी
पत्थलगांव — 77.02 फीसदी
रायगढ़ — 75.45 फीसदी
सारंगढ़ — 73.86 फीसदी

बिलासपुर लोकसभा — कुल 63.95 फीसदी

बेलतरा— 31 63.87 फीसदी
बिलासपुर— 30 56.14 फीसदी
बिल्हा — 29 65.10 फीसदी
कोटा — 25 68.80 फीसदी
लोरमी — 26 65.10 फीसदी
मस्तूरी — 32 58.02 फीसदी
मुंगेली— 27 66.63 फीसदी
तखतपुर — 28 69.59 फीसदी

कोरबा लोकसभा — कुल 75.56 फीसदी

बैकुंठपुर— 3 79.16 फीसदी
भरतपुर सोनहत — 1 84.15 फीसदी
कटघोरा— 22 74.65 फीसदी
कोरबा — 21 63.16 फीसदी
मनेंद्रगढ़ — 2 71.02 फीसदी
मरवाही — 24 78.01 फीसदी
पाली तानाखार — 79.50 फीसदी
रामपुर — 77.86 फीसदी

दुर्ग लोकसभा — कुल 73.68 फीसदी

पाटन 81.98%
दुर्ग ग्रामीण 75.90%
दुर्ग शहर 69.03%
भिलाईनगर 64.32%
वैशाली नगर 67.91%
अहिवारा 75.18%
साजा 77.94%
बेमेतरा 76.83%
नवागढ़ 72.07%

read more: Korba Latest News: उर्जाधानी कोरबा में शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई मतदान की प्रक्रिया.. जिला कलेक्टर ने जताया सभी आभार

red more: अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया