Guna Lok Sabha Chunav: मोदी की गारंटी और सिंधिया की मेहनत...अपने कैंपेन सांग पर समर्थकों के साथ जमकर नाचे सिंधिया | Guna Lok Sabha Chunav

Guna Lok Sabha Chunav: मोदी की गारंटी और सिंधिया की मेहनत…अपने कैंपेन सांग पर समर्थकों के साथ जमकर नाचे सिंधिया

Guna Lok Sabha Chunav: मोदी की गारंटी और सिंधिया की मेहनत...अपने कैंपेन सांग पर समर्थकों के साथ जमकर नाचे सिंधिया

Edited By :   Modified Date:  April 24, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : April 24, 2024/7:21 pm IST

गुना: Guna Lok Sabha Chunav लोकसभा चुनाव की रणभरी बच चुकी है। सभी नेता और प्रत्याशी अपने अपने चुनावी क्षेत्र में धुआं धार प्रचार कर रहे हैं। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। कभी लोगों से संवाद कर रहे हैं तो कभी सर्मथकों के घर घर में खाना भी खा रहे हैं। इसी बीच गुना से गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्या सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला है।

Read More: Budhwar Ke Upay: भगवान गणेश की पूजा के समय जरूर करें ये उपाय, आर्थिक परेशानियों से मिलेगा छुटकारा 

Guna Lok Sabha Chunav दरअसल, आज बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्या सिंधिया गौरा कलां, चंदेरी विधानसभा पहुंचे हुए थे। इस दौरान वे जमकर चुनाव प्रचार किए। आज बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान उनका अलग अंदाज दिखा है। एक कार्यक्रम में उनका कैंपेन सॉन्ग बजने लगा। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर झूमने लगे। साथ ही नीचे उतरकर समर्थकों को भी झुमाया है।

Read More: CSK vs LSG: ऋतुराज के शतक पर स्टोइनिस का सैकड़ा पड़ा भारी, लखनऊ ने चेन्नई को छह विकेट से दी मात

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है। इस सीट को सिंधिया राजपरिवार का गढ़ माना जाता है। गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। गुना, बमोरी, शिवपुरी, कोलारस, पिछोर, चंदेरी, मुंगावली और अशोकनगर। आठों विधानसभाओं में 18 लाख से ज्यादा वोटर हैं। लोकसभा क्षेत्र का दायरा भी काफी बड़ा है। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए किसी भी कैंडिडेट को पर्याप्त समय जरूरी है। 2019 के आम चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4,88,500 यानी 41.89% वोट हासिल किये थे। हालांकि, उन्हें केपी यादव ने चुनाव हरा दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो