'Rahul Gandhi will never become PM', Acharya Pramod Krishnam claimed

Lok Sabha Chunav 2024 : ‘कभी PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी..’ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए इस नेता ने दिया बड़ा बयान

'कभी PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी..' कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए इस नेता ने दिया बड़ा बयान 'Rahul Gandhi will never become PM', Acharya Pramod Krishnam claimed

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2024 / 12:48 AM IST, Published Date : May 23, 2024/10:35 pm IST

नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर इंडी गठबंधन और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद सभी विपक्षी नेता कहेंगे कि बीजेपी को 400 सीटें नहीं मिलीं, उन्हें केवल 325 सीटें मिलीं। हमने उन्हें 400 पाने से रोक दिया। यह ‘300 पार’ है। उन्हें इसमें खुशी मिलेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि पीएम मोदी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। जनता उन्हीं की सरकार बनाएगी जो ‘अखंड भारत’ बनाएंगे और PoK वापस लाएंगे। राहुल गांधी कभी नहीं बनेंगे पीएम। वो शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू यादव और अखिलेश यादव को भी पीएम नहीं बनाएंगे। वो अपने किसी नौकर को पीएम बनाएंगे।’

Read More : ननद के प्यार में पागल हुई भाभी, रात होते ही पहुंच जाती थी कमरे में, बोली- अब हम एक साथ बिताएंगे जिंदगी 

Lok Sabha Chunav 2024 आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है। उन्होंने मनमोहन जी का एक ऑर्डिनेंस फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दिया था। उन्होंने 13-14 साल में पूरी कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो सोनिया जी, राजीव जी, इंदिरा जी के साथ थे, उन सब को भी कूड़ेदान में फेंक दिया। राहुल गांधी की चले तो इस देश को कूड़ेदान में फेंक दें। वे कूड़ेदान मास्टर हैं। वे किसी को भी कूड़ेदान में फेंक सकते हैं। सनातन को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं।’

Read More : Face To Face MP: ‘नर्सिंग’ की कलंक कथा.. MP की फिर वही व्यथा! CBI की जांच पर सवाल खड़े कर रही कांग्रेस…