Barati se bhari car me hua blast

बारातियों की कार में रखा था ये सामान, भयानक ब्लॉस्ट से उड़े कार के परखच्चे, मातम में बदली शादी की खुशियां

Barati se bhari car me hua blast बारातियों से भरी कार में रखा था पोटश, अचानक धमाके से कार के उड़े परखच्चे, बाराती हुआ घायल

Edited By :   Modified Date:  February 22, 2023 / 06:59 PM IST, Published Date : February 22, 2023/6:36 pm IST

Barati se bhari car me hua blast: देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के नेमावर में बारातियों के भरी कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि गाड़ी की छत के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में टवेरा गाड़ी में सवार चार लोग झुलस गए। वहीं घटना में घायल युवक सावन की मौत इंदौर ले जाते समय हो गयी। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Barati se bhari car me hua blast: घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग खुशी से नाच गा रहे थे और घर से बारात निकलने की तैयारियां चल रही थी। घटना में घायलों का उपचार जारी है। इंदौर रेफर एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। अचानक बारात में शामिल टवेरा कार में जमकर विस्फोट हुआ। धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए खातेगांव, हरदा और इंदौर भेजा गया है। मौके पर पहुंचे नेमावर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रवाना किया। जानकारी के मुताबिक देवास जिले के नेमावर में बुधवार को ही बोंदर गुर्जर के घर बेटे योगेश की शादी थी। बारात कंन्नोद के सुखरास जा रही थी। बारात निकलने की तैयारी थी, तभी ये घटना हुई।

Barati se bhari car me hua blast: प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार बारात में पटाखे जलाने के लिये गंधक एवं पोटाश को बारीक पीस दोनों को मिलाकर थैली में भरकर टवेरा गाड़ी में कांच के पास रखी गई थी। तेज धूप के कारण थैली गरम हो गई जिससे विस्फोट हो गया। बताया जा रहा हैं थैली में रखा विस्फोटक करीब डेढ़ से दो किलो था। देवास जिले के कन्नोद ASP सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि बारात मे शामिल गाड़ी के ड्राइवर कमलेश की रिपोर्ट पर बोंदर गुर्जर पर आईपीसी की धारा 286, 427, 337 में प्रकरण दर्ज किया गया है। विस्फोट में चार लोग घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें- इन कंपनियों के साथ काम करने का मिल रहा सुनहरा मौका, सैकड़ो पदों पर होनी है भर्ती, यहां देखे पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- ‘जब बनना होगा तब बनेंगे सीएम, हमारा मकसद बीजेपी को भगाना’, जानें किसने कही ये बड़ी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें