छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले कमलनाथ को ‘‘भ्रष्ट आचरण’’ से रोका जाए : पटेल |

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले कमलनाथ को ‘‘भ्रष्ट आचरण’’ से रोका जाए : पटेल

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले कमलनाथ को ‘‘भ्रष्ट आचरण’’ से रोका जाए : पटेल

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 04:29 PM IST, Published Date : April 15, 2024/4:29 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

इंदौर, 15 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ पर हमला बोलते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में धन बल के बूते मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कमलनाथ को कथित भ्रष्ट आचरण करने से रोकने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं।

छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होना है। कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से निवर्तमान सांसद नकुलनाथ इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘(छिंदवाड़ा में) चुनाव के अंतिम दिनों की लड़ाई सिर्फ पैसे की लड़ाई है। मैं निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहूंगा कि उन्हें मतदान से पहले कमलनाथ को भ्रष्ट आचरण करने से रोकने के लिए जी-जान से जुट जाना चाहिए।’’

उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘यह देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि वह धन बल के आधार पर (चुनाव) परिणामों को बदलने की कोशिश करते हैं।’’

पटेल ने दावा किया कि इस बार छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘हमारे यहां कहावत है कि दीपक बुझने से पहले अंतिम समय में ज्यादा भभकता है। आप थोड़ा इंतजार कीजिए।’’

पटेल ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘यह देश का पहला उदाहरण होगा कि कोई उम्मीदवार अपने घर में हेलीपैड बनवाकर वहां हेलीकॉप्टर उतारता है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को यह पता करने का पूरा अधिकार है कि इस हेलीकॉप्टर में क्या ले जाया जा रहा है?’’

कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पटेल खुद चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2004 के चुनाव में कमलनाथ ने उन्हें 63,708 वोट से शिकस्त दी थी।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)