Electricity supply will close for 250 hours due to pre-monsoon maintenance

गर्मी के साथ झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती की मार, 250 घंटे बंद रहेगी बिजली, जानें वजह..

गर्मी के साथ झेलनी पड़ेगी बिजली कटौती की मारः Electricity supply will close for 250 hours due to pre-monsoon maintenance

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 3, 2022/4:47 pm IST

भोपालः Electricity supply will close गर्मी के साथ ही मध्यप्रदेश में अब लोगों को बिजली कटौती की मार भी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि आने वाले मानसून सीजन से पहले बिजली कंपनियों ने प्री – मानसून मेंटेनेंस शुरू कर दिया है ताकि मानसून के दौरान लाइन फॉल्ट या शार्ट सर्किट की शिकायतें न मिले। मेंटनेंस को 12 अप्रैल से 31 मई तक किया जाएगा। फिलहाल नवरात्रि के मद्देनजर अभी 11 अप्रैल तक थोड़ी राहत रहेगी। साथ ही कंपनी का हाईटेंशन डिवीजन अमला अभी 33 केवी क्षमता की लाइनों का मेंटेनेंस करने में लगा है,, इसके कारण ज्यादा इलाकों में ज्यादा देर तक बिजली गुल नहीं होगी ।

Read more : प्रोफेसर, असि​स्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती, 7 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Electricity supply will close जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल से 31 मई तक शहर में लगातार प्री- मानसून मेंटेनेंस किया जाएगा। इन 50 दिनों में 250 घंटे बिजली कटौती की जाएगी तब कहीं जाकर 2350 किमी लंबी बिजली लाइनों पर यह काम पूरा हो सकेगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस बार 31 मई तक मेंटेनेंस पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी को देखते हुए औसतन 5 घंटे शटडाउन लेने को कहा गया है। बिजली कंपनियों के फैसले को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है।