The couple returning from daughter's in-laws committed suicide

Hatta News: श्रीमद्भागवत कथा सुनने आए थे बेटी के ससुराल, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि.. जानकर रह जाएंगे दंग

श्रीमद्भागवत कथा सुनने आए थे बेटी के ससुराल, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि Daughter's in-laws had come to hear Shrimad Bhagwat Katha

Edited By :   Modified Date:  May 18, 2023 / 09:27 AM IST, Published Date : May 18, 2023/9:26 am IST

हटा। हटा थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में बुधवार देर रात पति पत्नी द्वारा जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हरदयाल सिंह लोधी और  भागगवती ने अज्ञात कारणों के चलते खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा दोनों मृतक लुहारी गांव में अपनी बेटी के यहां श्रीमद्भागवत कथा सुनने लुहारी गांव आये थे, जो वापिस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश की।

read more: गजब का याराना.. गंंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को हौसला देने बुजुर्ग दोस्तों ने अपनाया मुन्ना भाई का स्टाइल, वीडियो वायरल 

तलाश केदौरान खेत में शव पड़े होने की सूचना आई। शवो के पास सल्फास की डिब्बी मिलने से इनके द्वारा आत्महत्या करना पुलिस ने पाया है। घटना की सूचना परिजनों ने हटा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद हटा थाना टी आई मनीष मिश्रा, ASI शत्रुघ्न दुबे पुलिस बल सहित मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है। दोनों के शव पंचनमा कार्यवाही के बाद सिविल अस्पताल हटा भिजवाये गए हैं।  IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें