मप्र: चौहान ने बैतूल में जनसभा में कर्तव्य की अवहेलना करने पर चार अधिकारियों को निलंबित किया |

मप्र: चौहान ने बैतूल में जनसभा में कर्तव्य की अवहेलना करने पर चार अधिकारियों को निलंबित किया

मप्र: चौहान ने बैतूल में जनसभा में कर्तव्य की अवहेलना करने पर चार अधिकारियों को निलंबित किया

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 09:20 PM IST, Published Date : December 2, 2022/9:20 pm IST

बैतूल, दो दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आदिवासी बहुल बैतूल जिले में कर्तव्य में कथित तौर पर लापरवाही बरतने के आरोप में चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

चौहान ने भीमपुर प्रखंड के कुंडबकाजन गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ए के तिवारी, खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी, मप्र केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी के चिचोली क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता (जेई) पवन बारस्कर और साईं खेड़ा क्षेत्र के जेई राहुल शाक्य को निलंबित करने की घोषणा की।

इन अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को सुचारु करने के लिए 132 केवी सब स्टेशन पट रैयत गांव में स्थापित करने के लिए 80 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers