मध्यप्रदेश : बिजली कंपनी का इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार |

मध्यप्रदेश : बिजली कंपनी का इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

मध्यप्रदेश : बिजली कंपनी का इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 27, 2022/3:04 pm IST

जबलपुर, 27 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बुधवार को एक सरकारी बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता को बिजली से जुड़े मामले को निपटाने के लिए एक व्यक्ति से 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा, जबलपुर (ईओडब्ल्यू) के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि जगदीश सिंह राजपूत नामक व्यक्ति ने 24 अप्रैल को शिकायत की कि आरोपी अधिकारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने उसके खेत से बिजली के तारों को जब्त करने से संबंधित मामले को निपटाने के लिए कथित तौर पर 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है।

उन्होंने कहा कि आरोपी वीरेंद्र सिंह चौहान नरसिंहपुर के कराकबेल में मध्य प्रदेश पूर्व जोन पावर वितरण कंपनी में कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) के पद पर तैनात था।

अधिकारी ने बताया कि चौहान को रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा गया और आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers