भाजपा में परिवारवाद की राजनीति नहीं : सिंधिया |

भाजपा में परिवारवाद की राजनीति नहीं : सिंधिया

भाजपा में परिवारवाद की राजनीति नहीं : सिंधिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 9, 2022/11:12 pm IST

भोपाल, नौ मई (भाषा) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में परिवारवाद की राजनीति नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद के आधार पर नहीं बल्कि सेवाभाव के आधार पर ही उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने की बात कही है।

सिंधिया ने सोमवार को यहां अपने नवनिर्मित सरकारी आवास पर पत्रकारों से भाजपा में परिवारवाद के सवाल पर कहा, ‘‘ भाजपा में कोई परिवारवाद नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच, विचारधारा, निर्देश और निर्णय सर्वोपरी है। उन्होंने (पीएम) साफ-साफ कहा है कि परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि सेवा भाव के आधार पर उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए। उसी के तहत संगठन मजबूत होगा और उसी के तहत जनसेवा का भाव मजबूत होगा।’’

सिंधिया ने कहा, ‘‘ मैं मानता हूं उनके (नरेंद्र मोदी) दिखाए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए और साफ मन से भारत के लिए, अपने क्षेत्र के लिए कार्य करना चाहिए। हमें उनसे प्रेरणा मिलती है और इस प्रेरण के आधार पर हमें चलना चाहिए।’’

भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सिंधिया ने सोमवार को अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटे महानआर्यमन के साथ अपने अधिकारिक बंगले में पूजा अर्चना की। यह बंगला प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें कुछ महीने पहले ही आवंटित किया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि भोपाल के पॉश इलाके श्यामला हिल्स में यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आधिकारिक आवास से सटा हुआ है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बंगले के भी करीब है।

सिंधिया के गृह क्षेत्र ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस नेताओं की सभाओं पर पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको बताना चाहता हूं कि न जाने क्यों जब मैं कांग्रेस में था, तब भी कई लोग परेशान थे और आज मैं भाजपा में हूं, तब भी उन्हीं लोगों को परेशानी । मैं अपनी राह पर चला हूं, जन सेवा के राह पर, प्रगति और विकास की राह पर चला हूं। उनकी नीति, उनकी सोच, उनको सलामत। मेरा जुड़ाव, लगाव, संकल्प और मेरा भगवान, मेरे क्षेत्र की जनता है।’’

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल का नेता (सीएलपी) नियुक्त किए जाने पर सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ गोविंद सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी।

भाषा दिमो

जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers