पंजाब के घटनाक्रम पर तोमर बोले, आंतरिक कलह से त्रस्त कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है |

पंजाब के घटनाक्रम पर तोमर बोले, आंतरिक कलह से त्रस्त कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है

पंजाब के घटनाक्रम पर तोमर बोले, आंतरिक कलह से त्रस्त कांग्रेस का नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : September 20, 2021/8:21 pm IST

इंदौर (मप्र), 20 सितंबर (भाषा) पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री बदले जाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को ‘‘आंतरिक कलह से त्रस्त’’ बताते हुए कहा कि इस पार्टी का नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है।

तोमर ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस आंतरिक कलह से त्रस्त है और उसका नेतृत्व अप्रासंगिक हो चुका है। इसकी परिणति पंजाब और देश के अन्य राज्यों में दिखाई देती है।’

यह पूछे जाने पर कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 10 महीने से जारी किसान आंदोलन पर पंजाब की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व परिवर्तन का क्या असर पडे़गा, कृषि मंत्री ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, ‘‘किसानों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध भाजपा ने वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अन्नदाताओं के हित में ऐतिहासिक फैसले किए हैं जिनसे उनकी आमदनी दोगुनी हो रही है।’’

बदले सियासी घटनाक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को मजबूर होने वाले अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर तोमर महज मुस्कुरा दिए और कोई टिप्पणी नहीं की।

तोमर ने दावा किया कि पूरा देश नए कृषि कानूनों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक कुछ किसान यूनियनों का सवाल है, हमने उनसे 11 दौर की वार्ता की है। उन्हें हमारा प्रस्ताव पसंद नहीं आया, तो हमने उन्हें कहा है कि अगर उनके पास आगामी चर्चा के लिए कोई दूसरा प्रस्ताव हो तो लेकर आएं। हम उनसे किसी नए प्रस्ताव पर भी बात कर सकते हैं।’

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने किसानों को खेती की लागत के आधार पर ‘लाभकारी मूल्य’ दिलाने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर आठ सितंबर को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया था। बीकेएस के इस रुख को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कृषि मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने फसलों का एमएसपी डेढ़ गुना बढ़ाया है और एमएसपी पर कृषि जिंसों की सरकारी खरीद में भी इजाफा हुआ है।

वह भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आए थे।

भाषा हर्ष नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers