दावों का दांव.. आंकड़ों की नाव! क्या सिर्फ दावों से चुनाव में जीत मिलेगी या पार्टियों ने कोई ठोस प्लानिंग भी की है?

दावों का दांव.. आंकड़ों की नाव! क्या सिर्फ दावों से चुनाव में जीत मिलेगी या पार्टियों ने कोई ठोस प्लानिंग भी की है। Rahul Gandhi has claimed to win 150 seats in Madhya Pradesh

दावों का दांव.. आंकड़ों की नाव! क्या सिर्फ दावों से चुनाव में जीत मिलेगी या पार्टियों ने कोई ठोस प्लानिंग भी की है?
Modified Date: May 29, 2023 / 11:35 pm IST
Published Date: May 29, 2023 11:34 pm IST

भोपालः दिल्ली में एमपी कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसके बाद राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में 150 सीटें जीतने का दावा किया है। इसके साथ ही कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ने की सहमति भी बन गई है। इधर, जवाब में भाजपा ने 200 सीटों पर जीत का दावा किया है। यानी मध्यप्रदेश की चुनावी मझधार पार करने के लिए सियासतदां आंकड़ों की नांव पर सवार हो चुके हैं। इसी विषय पर डिबेट के लिए आज के शो का नाम रखा है- दावों का दांव.. आंकड़ों की नाव।

Read More : किसानों को होगा बम्पर फायदा, सरकार ने दी इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी, मुफ्त में मिलेगा ये पूरा किट..

मध्यप्रदेश की चुनावी बिसात पर अब आंकड़ों की बाजीगरी हो रही है। दिल्ली में एमपी के कांग्रेस नेताओं ने बैठक की और इसके बाद राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया। उन्होंने इंटरनल सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि कर्नाटक का रिजल्ट मध्यप्रदेश में भी दोहराया जाएगा और कांग्रेस 150 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने रणनीति भी तय कर ली है।

 ⁠

Read More : दर्दनाक हादसाः गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 8 लोगों की मौके पर मौत, मंदिर से लौट रहे थे सभी लोग 

कांग्रेस के इन दावों को भाजपा मुंगरी लाल के हसीन सपने बता रही है। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने अबकी बार 200 पार का नारा दोहराया। एमपी के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं लेकिन किसी ने ना तो दावे का आधार बताया और ना ही अपनी रणनीति का खुलासा किया। सवाल है कि क्या सिर्फ दावों से चुनाव में जीत मिलेगी या पार्टियों ने कोई ठोस प्लानिंग भी की है? इन सबके बीच जनता किसका साथ देगी, ये सबसे बड़ा सवाल है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।