महिला- बेटियां संचालित कर रही थी अतिक्रमण कर बनाया ढाबा, पुलिस की मौजूदगी में की गई हटाने की कार्रवाई | Women and daughters were operating, encroachment made dhaba Action taken in the presence of police

महिला- बेटियां संचालित कर रही थी अतिक्रमण कर बनाया ढाबा, पुलिस की मौजूदगी में की गई हटाने की कार्रवाई

महिला- बेटियां संचालित कर रही थी अतिक्रमण कर बनाया ढाबा, पुलिस की मौजूदगी में की गई हटाने की कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : June 18, 2019/8:30 am IST

बुरहानपुर। इंदौर इच्छापुर हाईवे के असीरगढ़ में विवादों में रहा मेवाती ढाबा को हटा दिया गया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण कर बनाया था मेवाती ढाबा को ढ़हा दिया गया। इस ढ़ाबे को महिला और उसकी बेटियां संचालित कर रहीं थी। ये ढ़ाबा पहले भी विवादों में रहा है।

यह भी पढ़ें- सीमा पर शहीद हुए जवान की स्मृति में हर साल लगेगा शहीदी मेला, कैबिने…

कुछ माह पूर्व ढाबे की शिकायत करने वाले पूर्व सरपंच सहित करीब एक दर्जन लोगों की महिला और उसकी बेटियों ने निम्बोला थाना में झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं पर लगाया आरोप, मांगीलाल को बहका…

इस ढ़ाबे को हटाने के पहले भी प्रयास किए गए थे,पर महिला और उसकी बेटियां कोई ना कोई प्रपंच रच के ढ़ाबे को बचा लेती थी । मंगलवार को प्रशासन पूरी तैयारी से यहां पहुंचा था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ढ़ाबे को हटाने की कार्रवाई शुरु की गई। हालांकि इस दौरान महिला ने विरोध भी किया लेकिन तैयारी से आई पुलिस के सामने उसकी हर कोशिश नाकाम कर दी गई।