आंध्र प्रदेश में चुनावी हिंसा को लेकर 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया |

आंध्र प्रदेश में चुनावी हिंसा को लेकर 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

आंध्र प्रदेश में चुनावी हिंसा को लेकर 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

:   Modified Date:  May 20, 2024 / 09:00 PM IST, Published Date : May 20, 2024/9:00 pm IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 20 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने हाल में मतदान के दिन और चुनाव के बाद तीन जिलों पलनाडु, अनंतपुर और तिरुपति में हुई हिंसा के संबंध में कुल 1,370 आरोपियों में से 124 को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दंगों की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक विनीत बृजलाल की अध्यक्षता में गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरीश कुमार गुप्ता को 150 पृष्ठ की रिपोर्ट सौंपी, जिसके अनुसार 1,152 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है।

बृजलाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “कुल 33 मामले सामने आए…एसआईटी उप-दलों ने संबंधित जिलों में डेरा डाला और अब तक की गई जांच के संबंध में पहचाने गए मामलों की गहन समीक्षा की।”

अधिकारी ने कहा कि टीमों ने अपराध स्थलों का दौरा किया, जांच अधिकारियों, पीड़ित व्यक्तियों से बात की, साक्ष्य जुटाए और गवाहों के बयानों का सत्यापन किया और यह भी देखा कि कानून की उचित धाराएं लागू की गईं या नहीं।

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान हुआ था।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)