आंध्र प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में 81.86 प्रतिशत मतदान : निर्वाचन अधिकारी |

आंध्र प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में 81.86 प्रतिशत मतदान : निर्वाचन अधिकारी

आंध्र प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में 81.86 प्रतिशत मतदान : निर्वाचन अधिकारी

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 06:19 PM IST, Published Date : May 15, 2024/6:19 pm IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 15 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि 13 मई को लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीट के लिए हुए चुनावों में कुल 81.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि इसमें ईवीएम के जरिये 80.66 प्रतिशत वोट पड़े जबकि 1.2 प्रतिशत मतदाताओं ने डाक मतपत्रों के जरिये मतदान किया।

उन्होंने बताया कि 4.13 करोड़ मतदाताओं में से 3,33,40,560 ने लोकसभा की 25 सीट मतदान किया जबकि 3,33,40,333 मतदाताओं ने विधानसभा की 175 सीट पर वोट डाला।

मीणा ने बताया कि देशभर में चौथे चरण में हुए मतदान में आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के इतिहास में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है।

आंध्र प्रदेश में 2014 लोकसभा चुनाव में 78.41 और 2019 में 79.77 प्रतिशत मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया, ”यहां तक कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में 2024 जितना मतदना प्रतिशत दर्ज नहीं किया गया था।”

मीणा ने सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, ”13 मई को मतदान के साथ चुनाव का बड़ा हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है।”

उन्होंने बताया कि लोगों के बीच मतदान करने को लेकर गजब का उत्साह था। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश से बाहर रहने वाले और विदेशों में रहने वाले

राज्य के मूल नागरिक मतदान करने आए थे।

वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)