बीएमसी की टीम 'निरीक्षण' के लिये राणा दंपत्ति के घर पहुंची, वहां मिला ताला |

बीएमसी की टीम ‘निरीक्षण’ के लिये राणा दंपत्ति के घर पहुंची, वहां मिला ताला

बीएमसी की टीम 'निरीक्षण' के लिये राणा दंपत्ति के घर पहुंची, वहां मिला ताला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 4, 2022/5:00 pm IST

मुंबई, चार मई (भाषा) बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की एक टीम बुधवार को निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा के खार उपनगर स्थित अपार्टमेंट का निरीक्षण करने पहुंची, लेकिन वह बंद मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राणा दंपत्ति को पिछले महीने यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि उन्हें आज जमानत मिल गई।

अधिकारी ने कहा कि लवी भवन की आठवीं मंजिल पर अवैध निर्माण की शिकायत थी, जहां राणा परिवार का एक अपार्टमेंट है।

उन्होंने बताया कि सात से आठ अधिकारियों की एक टीम ने दोपहर करीब साढ़े बारह बजे इमारत का दौरा किया, लेकिन राणा का अपार्टमेंट बंद था, इसलिए टीम निरीक्षण किए बिना लौट आई। उन्होंने कहा कि टीम बृहस्पतिवार या शुक्रवार को फिर घर का दौरा करेगी।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)