कांग्रेस ने कोविड टीकों की 100 करोड़ खुराक दिये जाने को लेकर भाजपा के जश्न पर सवाल उठाया |

कांग्रेस ने कोविड टीकों की 100 करोड़ खुराक दिये जाने को लेकर भाजपा के जश्न पर सवाल उठाया

कांग्रेस ने कोविड टीकों की 100 करोड़ खुराक दिये जाने को लेकर भाजपा के जश्न पर सवाल उठाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : October 23, 2021/6:04 pm IST

पुणे, 23 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कोविड टीकों की 100 करोड़ खुराक दिए जाने को लेकर जश्न मनाने पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर शनिवार को निशाना साधा।

उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाया और यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब भाजपा लोगों की मौत का जश्न मना रही है।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘बेरोजगारी, कृषि संकट और महंगाई के कारण देश 50 साल पीछे चला गया है तथा चीन बार-बार हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों का उपयोग कर रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान की मादक पदार्थ संबंधी मामले में गिरफ्तारी के संबंध में पटोले ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ‘‘हिन्दुओं और मुस्लिमों को विभाजित करने का प्रयास’’ कर रही है और केंद्र ने एक शीर्ष उद्योगपति के नियंत्रण वाले बंदरगाह से मादक पदार्थों की विशाल खेप बरामद होने के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)