शांति और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए संविधान की रक्षा जरूरी: शरद पवार |

शांति और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए संविधान की रक्षा जरूरी: शरद पवार

शांति और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए संविधान की रक्षा जरूरी: शरद पवार

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 01:04 AM IST, Published Date : March 31, 2024/1:04 am IST

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) विपक्ष के कद्दावर नेता शरद पवार ने शनिवार को कहा कि शांति और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए संविधान की रक्षा करने की जरूरत है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के प्रमुख ने एक इफ्तार पार्टी में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोगों ने लगातार संविधान में बदलाव की बात कही है।

पवार ने कहा,‘‘ऐसे बयान चिंता पैदा करने वाले है। यदि शांति है तो पड़ोसी मुल्कों की तरह यहां चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है जहां सरकारों ने एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए लोकतंत्र को नष्ट कर दिया। ऐसे हालात हमारे देश में कभी नहीं होने चाहिए।’’

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)