ईडी ने महादेव ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में नए सिरे से ली तलाशी |

ईडी ने महादेव ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में नए सिरे से ली तलाशी

ईडी ने महादेव ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में नए सिरे से ली तलाशी

:   Modified Date:  February 28, 2024 / 02:30 PM IST, Published Date : February 28, 2024/2:30 pm IST

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को मुंबई, पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों और दिल्ली-एनसीआर में तलाशी ली। इस मामले में कथित तौर पर कई उच्च पदस्थ राजनेता और छत्तीसगढ़ के नौकरशाह शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन स्थानों में लगभग 15 परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत संघीय जांच एजेंसी ईडी के जांचकर्ताओं द्वारा तलाशी ली जा रही है।

इस मामले में ईडी ने अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने पहले कहा था कि ऐप द्वारा अर्जित कथित अवैध धन का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में राजनेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत देने के लिए किया गया था। ऐप के मुख्य प्रवर्तक और संचालक छत्तीसगढ़ के ही हैं।

एजेंसी कई मशहूर हस्तियों और बॉलीवुड अभिनेताओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच के साथ उनके संबंधों के मामले में पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है।

अब तक ईडी ने इस मामले में दो आरोप पत्र दायर किए हैं, जिनमें कथित अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग ऐप के दो मुख्य प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित अन्य शामिल हैं। एजेंसी ने पहले भी इस मामले में कई छापेमारी की हैं।

ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध से अर्जित अनुमानित आय लगभग 6000 करोड़ रुपये है।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)