ईडी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े संपत्ति मामले में नवाब मलिक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया |

ईडी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े संपत्ति मामले में नवाब मलिक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

ईडी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े संपत्ति मामले में नवाब मलिक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : April 21, 2022/4:40 pm IST

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबद्ध कथित धन शोधन मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ बृहस्पतिवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता मलिक को इस मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी के वकीलों ने कहा कि अदालत की रजिस्ट्री में 5,000 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून के मामलों की विशेष अदालत दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आरोपपत्र पर संज्ञान लेगी।

ईडी का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद इब्राहिम तथा उसके सहायकों के खिलाफ हाल में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत दर्ज एक प्राथमिकी पर आधारित है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers