महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर 10 जून को होगा चुनाव |

महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर 10 जून को होगा चुनाव

महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर 10 जून को होगा चुनाव

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 05:27 PM IST, Published Date : May 8, 2024/5:27 pm IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 जून को होंगे। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इसकी मतगणना 13 जून को होगी।

विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों (एमएलसी) का छह साल का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो जाएगा।

राज्य में जिन सीटों के लिए चुनाव होगा, उनमें मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इनका प्रतिनिधित्व वर्तमान में कपिल पाटिल (लोक भारती)-मुंबई शिक्षक और विलास पोटनीस (शिवसेना (यूबीटी))-मुंबई स्नातक द्वारा किया जाता है।

इसके अलावा कोंकण संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निरंजन डावखरे करते हैं, जबकि नासिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे करते हैं।

निर्वाचन आयोग के बयान के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है। नामांकनपत्र की जांच 24 मई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 मई है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)