सोलापुर में गन्ने की अत्यधिक पैदावार से चिंतित गडकरी |

सोलापुर में गन्ने की अत्यधिक पैदावार से चिंतित गडकरी

सोलापुर में गन्ने की अत्यधिक पैदावार से चिंतित गडकरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : April 26, 2022/2:29 am IST

पुणे, 25 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गन्ने की पैदावार में हुई वृद्धि पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर उपज इसी तरह जारी रही तो एक दिन आएगा, जब आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

गडकरी सोलापुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह सोलापुर में जल संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों को देखकर खुश हैं, जो एक समय सूखे के प्रति संवेदनशील जिला हुआ करता था।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, “इस कार्य से कुओं का जलस्तर बढ़ गया, जिससे खेती और पीने के लिए पानी की उपलब्धता में सुधार हुआ। हालांकि, इस क्षेत्र में करने के लिए और भी बहुत कुछ है।”

उन्होंने कहा, “स्थानीय नेता बाबनदादा शिंदे ने मुझे बताया कि 22 लाख गन्ना नष्ट कर दिया गया है। अगर जिले में इस तरह से फसल नष्ट की जा रही है तो मेरे शब्दों को याद रखिएगा कि यदि गन्ने की पैदावार इसी तरह जारी रही तो एक दिए ऐसा आएगा, जब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।”

भाषा पारुल शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)