हेडगेवार ने एक बार नेताजी बोस के दूत से मिलने से इनकार कर दिया था : महाराष्ट्र के मंत्री का दावा |

हेडगेवार ने एक बार नेताजी बोस के दूत से मिलने से इनकार कर दिया था : महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

हेडगेवार ने एक बार नेताजी बोस के दूत से मिलने से इनकार कर दिया था : महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 25, 2022/10:38 pm IST

यवतमाल (महाराष्ट्र), 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने दावा किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार ने एक बार नेताजी सुभाषचंद्र बोस के निजी सचिव से मिलने से इनकार कर दिया था।

कांग्रेस नेता राउत ने यवतमाल जिले के वानी में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को सोमवार को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस के संस्थापक महाराष्ट्र के नासिक शहर में थे, जब यह घटना हुई। उन्होंने हालांकि साल का जिक्र नहीं किया।

राउत ने कहा, ‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अपने निजी सचिव को एक संदेश के साथ हेडगेवार के पास भेजा… हेडगेवार ने नेताजी के सचिव से मुलाकात नहीं की। उन्होंने अपने सहयोगी से सचिव को यह बताने के लिए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।’

उन्होंने दावा किया कि आरएसएस के संस्थापक ने अपने सहयोगी से कहा कि अगर वह नेताजी बोस के दूत से मिलेंगे तो ‘अंग्रेज मुझे जेल में डाल सकते हैं’ और इस बातचीत को बोस के सचिव ने सुना जो बाहर इंतजार कर रहे थे।

भाषा अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers