'नाम रह जाएगा' सीरीज के जरिये लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे भारतीय गायक |

‘नाम रह जाएगा’ सीरीज के जरिये लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे भारतीय गायक

'नाम रह जाएगा' सीरीज के जरिये लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे भारतीय गायक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 29, 2022/6:21 pm IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) भारत के प्रमुख पार्श्व गायक सोनू निगम, शान और शंकर महादेवन सहित संगीत जगत की 18 हस्तियां एक मंच पर आकर ‘‘नाम रह जाएगा’’ विशेष सीरीज के जरिये महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगी।

लता मंगेशकर का इस वर्ष छह जनवरी को निधन हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं।

‘‘नाम रह जाएगा’’ सीरीज में सोनू निगम, महादेवन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जोड़ी के प्यारेलाल, अरिजीत सिंह, नितिन मुकेश, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, जतिन पंडित सहित संगीत जगत की 18 हस्तियां दिखाई देंगी और लता मंगेशकर के यादगार एवं सदाबहार गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

इस विशेष सीरीज में नीति मोहन, अमित कुमार, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, पलक मुच्छल और अन्वेशा भी नजर आएंगे।

इस सीरीज का निर्देशन गजेंद्र सिंह करेंगे। आठ ऐपिसोड की इस सीरीज का प्रसारण स्टार प्लस चैनल पर एक मई से प्रत्येक रविवार को शाम सात बजे होगा।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)