जंबो कोविड केंद्र घोटाला : संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर को मिली जमानत |

जंबो कोविड केंद्र घोटाला : संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर को मिली जमानत

जंबो कोविड केंद्र घोटाला : संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर को मिली जमानत

:   Modified Date:  February 27, 2024 / 12:06 AM IST, Published Date : February 27, 2024/12:06 am IST

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) एक मजिस्ट्रेट अदालत ने कथित जंबो कोविड केंद्र घोटाले से जुड़े एक मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत के करीबी सहयोगी व कारोबारी सुजीत पाटकर को ‘‘समानता के आधार’’ पर जमानत देते हुए कहा कि अन्य आरोपियों को भी ऐसी ही राहत दी गयी है और आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है।

बहरहाल, पाटकर जेल से बाहर नहीं आएंगे क्योंकि वह धन शोधन के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसपी शिंदे ने शुक्रवार को पाटकर को जमानत दी।

इस कथित घोटाले की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।

भाषा गोला वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)