कोरियाई ‘हॉरर’ फिल्म 'एक्सहुमा' भारतीय सिनेमा घरों में तीन मई को होगी रिलीज |

कोरियाई ‘हॉरर’ फिल्म ‘एक्सहुमा’ भारतीय सिनेमा घरों में तीन मई को होगी रिलीज

कोरियाई ‘हॉरर’ फिल्म 'एक्सहुमा' भारतीय सिनेमा घरों में तीन मई को होगी रिलीज

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 06:40 PM IST, Published Date : May 1, 2024/6:40 pm IST

मुंबई, एक मई (भाषा) कोरियाई ‘हॉरर मिस्ट्री’ फिल्म ‘एक्सहुमा’ तीन मई को भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

फिल्म एक अमीर परिवार पर आधारित है, जिसका मुखिया एक रहस्यमयी कब्र को खोदने का जिम्मा दो तांत्रिकों को देता है।

जानेमाने कोरियाई सितारें चोई मिन-सिक, किम गो-यून, ली डो-ह्यून और यू हाई-जिन अभिनीत फिल्म ‘एक्सहुमा’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। भारत में फिल्म ‘एक्सहुमा’ को ‘इम्पैक्ट फिल्म्स’ द्वारा रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन जंग जे-ह्यून ने किया है।

‘इम्पैक्ट फिल्म्स’ के संस्थापक अश्वीनी शर्मा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि फिल्म को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।

फिल्म ‘एक्सहुमा’ कोरियाई भाषा में अंग्रेजी कैप्शन के साथ बड़े शहरों के 75 सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

भाषा अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers