महाराष्ट्र: रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से लगी आग, छह लोग झुलसे |

महाराष्ट्र: रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से लगी आग, छह लोग झुलसे

महाराष्ट्र: रसायन कारखाने में बॉयलर फटने से लगी आग, छह लोग झुलसे

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 03:27 PM IST, Published Date : May 23, 2024/3:27 pm IST

ठाणे, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में बृहस्पतिवार को एक रसायन कारखाने में बॉयलर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे छह कर्मचारी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र के फेज-दो में स्थित ‘एम्बर केमिकल कंपनी’ के बॉयलर में हुआ।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशों में दरारें आ गईं।

अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)