महाराष्ट्र एटीएस हरियाणा में गिरफ्तार चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों की हिरासत मांगेगी |

महाराष्ट्र एटीएस हरियाणा में गिरफ्तार चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों की हिरासत मांगेगी

महाराष्ट्र एटीएस हरियाणा में गिरफ्तार चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों की हिरासत मांगेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 11, 2022/6:55 pm IST

मुंबई, 11 मई (भाषा) महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) हरियाणा के करनाल में गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध आतंकवादियों की हिरासत मांगेगी, क्योंकि उनके खिलाफ इस राज्य में भी मामले दर्ज हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि संदिग्ध ‘खालिस्तानी’ आतंकवादियों से पूछताछ करने के लिए एटीएस की एक टीम हाल में करनाल गई थी।

उन्होंने कहा, “ उनके खिलाफ महाराष्ट्र में भी कई मामले दर्ज हैं। हम इन पुराने मामलों के सिलसिले में उनकी हिरासत की मांग करेंगे।” हालांकि अधिकारी ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।

इन चार संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भूपिंदर के तौर पर हुई है। हरियाणा पुलिस ने पिछले सप्ताह इन्हें गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और 31 कारतूस, तीन आईईडी, छह मोबाइल फोन और 1.3 लाख रुपये नकद बरामद करने का दावा किया है।

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)