महाराष्ट्र में अपराह्न एक बजे तक 30.6 प्रतिशत मतदान |

महाराष्ट्र में अपराह्न एक बजे तक 30.6 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में अपराह्न एक बजे तक 30.6 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : April 19, 2024/3:02 pm IST

(तस्वीरों सहित)

नागपुर, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को जारी मतदान के दौरान अपराह्न एक बजे तक करीब 30.6 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया।

पहले चरण के तहत राज्य के नागपुर, रामटेक (आरक्षित), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है। इन सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

राज्य में वोट देने के लिए 95 लाख से अधिक पात्र मतदाता हैं।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक भंडारा-गोंदिया में 34.56 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि अपराह्न एक बजे तक चंद्रपुर में 30.96 प्रतिशत, गढ़चिरौली-चिमूर में 40.01 प्रतिशत, नागपुर में 28.75 प्रतिशत और रामटेक में 28.73 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि इन पांचों सीट पर अपराह्न एक बजे तक औसत मतदान लगभग 30.6 प्रतिशत रहा।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गढ़चिरौली के दूरदराज के मतदान केंद्रों में इस्तेमाल की जा रही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी से बचने के लिए तीन अतिरिक्त ईवीएम को एक हेलीकॉप्टर से जिले के सिरोंचा इलाके में भेजा गया है।

राज्य की 43 अन्य लोकसभा सीट पर चार और चरणों में मतदान होगा।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विदर्भ क्षेत्र के इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में 95,54,667 मतदाता हैं जिनमें से 48,28,142 पुरुष, 47,26,178 महिलाएं और 347 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर सहित दो लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदाता शाम छह बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

नागपुर में गडकरी और कांग्रेस प्रत्याशी विकास ठाकरे के बीच सीधा मुकाबला है। नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय है। इस हाई-प्रोफाइल सीट पर 22,18,259 मतदाता हैं जिनमें से 11,10,840 पुरुष, 11,07,197 महिलाएं और 222 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

नागपुर में मतदान करने वालों में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 102 सीट पर मतदान हो रहा है।

भाषा

सिम्मी अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)