महाराष्ट्र: ईवीएम के उपयोग को लेकर विरोध जताने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड का इस्तेमाल किया |

महाराष्ट्र: ईवीएम के उपयोग को लेकर विरोध जताने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड का इस्तेमाल किया

महाराष्ट्र: ईवीएम के उपयोग को लेकर विरोध जताने के लिए शादी के निमंत्रण कार्ड का इस्तेमाल किया

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 07:32 PM IST, Published Date : May 26, 2024/7:32 pm IST

लातूर, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के उपयोग के प्रति विरोध जताने के लिए अपने शादी के निमंत्रण कार्ड का इस्तेमाल किया।

चाकुर तहसील के अजनसोंडा (खुर्द) निवासी दीपक कांबले की शादी के निमंत्रण कार्ड पर संदेश छपा है, “ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ, लोकतंत्र बचाओ।’’

कांबले की शादी आठ जून को लातूर शहर में होने वाली है। कांबले ने कहा कि कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और रैलियां आयोजित की जा रही हैं और प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग से मतपत्र की तरफ फिर से लौटने का आग्रह किया है।

कांबले ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस आंदोलन ने गति पकड़ ली थी। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मैंने शादी के निमंत्रण कार्ड पर ईवीएम के खिलाफ अपना विरोध छपवाया है।’’

अखिल भारतीय पिछड़ा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग) और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ के सदस्य कांबले ने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर संतों, समाज सुधारकों और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें और उनकी कुछ शिक्षाएं भी छपवाई हैं।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)