सांगली में मेफेड्रोन भंडाफोड़ मामला : पुलिस ने भिवंडी से 3.46 करोड़ रुपये जब्त किये |

सांगली में मेफेड्रोन भंडाफोड़ मामला : पुलिस ने भिवंडी से 3.46 करोड़ रुपये जब्त किये

सांगली में मेफेड्रोन भंडाफोड़ मामला : पुलिस ने भिवंडी से 3.46 करोड़ रुपये जब्त किये

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 09:16 PM IST, Published Date : March 30, 2024/9:16 pm IST

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) मुंबई पुलिस ने पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी में एक घर से 3.46 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं, जो कथित तौर पर सांगली में मेफेड्रोन मामले के मुख्य आरोपी द्वारा रखे गए थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोमवार को सांगली में एक मेफेड्रोन बनाने की इकाई का भंडाफोड़ किया गया था। इस मामले में 252 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया और 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी प्रवीण शिंदे (34) ने कहा कि उसने भिवंडी में एक पेंटर के घर में 3.46 करोड़ रुपये नकद छिपाए थे। अपराध शाखा की टीम ने (घर से)नोटों से भरे कई बैग बरामद किए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पेंटर ने हमें बताया है कि उसने बैग शिंदे के निर्देश पर रखा था, जिसने उसे ठाणे के कसारवडावली इलाके में अपने घर को पेंट करने का काम दिया था। यह पैसा मेफेड्रोन की बिक्री से प्राप्त आय है।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस शिंदे द्वारा सांगली के इराली गांव में खरीदे गए 12 एकड़ के खेत को भी जब्त कर सकती है, जिस पर उसने मेफेड्रोन बनाने की इकाई स्थापित की थी।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)