Miraj Sitar GI Tag: मिरज के सितार और तानपुरा को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, मिला जीआई टैग |Miraj Sitar-Tanpura GI Tag

Miraj Sitar GI Tag: मिरज के सितार और तानपुरा को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, मिला जीआई टैग

Miraj Sitar-Tanpura GI Tag: मिरज में बने सितार और तानपुरा को मिला जीआई टैग

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2024 / 03:30 PM IST, Published Date : April 7, 2024/3:30 pm IST

Miraj Sitar-Tanpura GI Tag: पुणे। महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक छोटे से कस्बे मिरज में बनाए जाने वाले सितार और तानपुरा को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिला है। यह क्षेत्र संगीत वाद्ययंत्र बनाने की शिल्प कौशल के लिए जाना जाता है। निर्माताओं ने दावा किया कि ये वाद्ययंत्र मिरज में बनाए जाते हैं और शास्त्रीय संगीत के कलाकारों के साथ-साथ फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध कलाकारों के बीच भी इनकी भारी मांग है।

Read more: MI vs DC IPL : दिल्‍ली-मुंबई की भिड़ंत से पहले गांगुली और सचिन की मुलाकात, दिल छू लेगा ये वीडियो… ‘तेरे जैसा यार कहां’ 

एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में निर्मित उत्पाद को जीआई टैग मिलता है और इससे उत्पाद का व्यावसायिक मूल्य बढ़ जाता है। निर्माताओं ने बताया कि मिरज में सितार और तानपुरा बनाने की परंपरा 300 साल से भी अधिक पुरानी है। सात पीढ़ियों से अधिक समय से कारीगरों इन तार आधारित वाद्ययंत्रों को बनाने का काम कर रहे हैं। भारत सरकार की भौतिक संपदा कार्यालय ने 30 मार्च को मिराज म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर को सितार के लिए और ‘सोलट्यून म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्रोड्यूसर फर्म’ को तानपुरा के लिए जीआई टैग दिया था।

Read more: Chunav Ka Bahiskar: चुनाव से पहले रहवासियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, जमकर की नारेबाजी, सामने आई ये वजह 

मिराज म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर के अध्यक्ष मोहसिन मिरजकर ने कहा कि यह शहर में सितार और तानपुरा निर्माताओं दोनों के लिए शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करता है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संस्था में 450 से अधिक कारीगर सितार और तानपुरा सहित संगीत वाद्ययंत्रों के निर्माण करते हैं। उन्होंने बताया कि मिरज में बने सितार और तानपुरा की बहुत अधिक मांग है, लेकिन स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सीमित संसाधनों के कारण मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता है।

Read more:  Student Shot Dead In UP : 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, शनिवार रात से था गायब 

मिरजकर ने दावा किया कि देश के कई हिस्सों में मिरज-निर्मित होने का दावा कर वाद्ययंत्र बेचे जाते हैं। जब हमें इस बारे में शिकायतें मिलना शुरू हुई तो हमने वाद्ययंत्र के लिए जीआई टैग लेने का फैसला किया और 2021 में इसके लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि मिरज में बनाए जाने वाले सितार और तानपुरा के लिए कर्नाटक के जंगलों से लकड़ी खरीदी जाती है, जबकि महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मंगलवेधा क्षेत्र से कद्दू खरीदी जाती है।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ता जा रहा बीजेपी का कुनबा, 200 अधिवक्ताओं ने थामा पार्टी का दामन 

Miraj Sitar-Tanpura GI Tag: मिरजकर ने कहा, ‘‘निर्माता एक महीने में 60 से 70 सितार और लगभग 100 तानपुरा बनाते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि उस्ताद अब्दुल करीम खान साहब, दिवंगत पंडित भीमसेन जोशी और राशिद खान मिरज में बने वाद्ययंत्र खरीदते थे।स उन्होंने कहा कि शुभा मुद्गल जैसे कलाकारों और फिल्म उद्योग के गायकों जैसे जावेद अली, हरिहरन, सोनू निगम और ए.आर रहमान ने मिरज में बने वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल किया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp