राकांपा ने केंद्र से सीमा विवाद पर बयानों को लेकर बोम्मई के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा |

राकांपा ने केंद्र से सीमा विवाद पर बयानों को लेकर बोम्मई के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

राकांपा ने केंद्र से सीमा विवाद पर बयानों को लेकर बोम्मई के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : November 27, 2022/6:49 pm IST

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को मांग की कि केंद्र कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ महाराष्ट्र और कर्नाटक में शांति भंग करने वाले कथित बयान देने के लिए तत्काल कार्रवाई करे।

बोम्मई ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि महाराष्ट्र में सांगली जिले के जाट तालुका के 40 गांवों ने पूर्व में कर्नाटक में विलय के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था और कहा था कि राज्य के कन्नड़ भाषी क्षेत्रों जैसे सोलापुर और अक्कलकोट को कर्नाटक में शामिल किया जाना चाहिए।

बोम्मई ने कर्नाटक की बसों पर महाराष्ट्र समर्थक नारे लिखने की कथित घटनाओं की भी निंदा की थी और एकनाथ शिंदे सरकार से इसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की थी।

राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा, ‘‘हां, बसों के संबंध में समस्या खड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन ऐसे में बोम्मई के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे पर अवांछित बयान दिये हैं।’’

राकांपा नेता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में बोम्मई के बयान लोगों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं और वे अपनी भावनाओं को नकारात्मक रूप से व्यक्त कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दोनों राज्यों में शांति भंग करने वाले बयान देने के लिए बोम्मई के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

क्रेस्टो ने कहा, ‘‘भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बोम्मई को इस तरह के बयान नहीं देने के लिए क्यों नहीं कह रहा है? क्या वे उनकी बात से सहमत हैं?’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)